प्रयागराज की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या के बाद उनकी जेठानी ने भी ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. शुभ्रा मौर्या ने एसडीएम ज्योति मौर्या पति आलोक मौर्या, अपने पति विनोद कुमार, ससुर और जेठानीसमेत ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ज्योति मौर्या की तरह उनकी जेठानी शुभ्रा ने भी ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, प्रताड़ना का आरोप लगाय है. जेठानी शुभ्रा मौर्या प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं. शुभ्रा की शिकायत पर उनके पति विनोद मौर्य, ससुर राम मुरारी, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्या, देवर आलोक मौर्या समेत एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. देवर आलोक मौर्या एसडीएम ज्योति मौर्य के पति हैं