SDM Jyoti Maurya और पति Alok Maurya का New Audio हुआ Viral
SDM पत्नी Jyoti Maurya पर उनके पति Alok Maurya के लगाए आरोपों के बाद से ये मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस मामले में लगाता नये खुलासे हो रहे हैं। दोनों ही पक्षों की तरफ से कई तरह के दावें किए जा रहे हैं। इस बीच आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की लड़ाई हो रही है ज्योति के कथित आशिक मनीष दूबे के नाम पर। हम आपको बता दें कि टाइम्स नॉऊ नवभारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited