SDM Jyoti Maurya और पति Alok Maurya का Wedding Card क्यों हुआ Viral

एसडीएम पत्नी और सफाईकर्मी पति का विवाद लगातार नये मोड़ लेता जा रहा है। बरेली शुगर मिल में जीएम पद पर तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या के सफाईकर्मी पति ने जो आरोप लगाए हैं उसके बाद मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ कि दोनों की शादी ही सवालों के घेर में आ गई है। दोनों की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जिससे कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शादी के इस कार्ड में जो जानकारी दी गई है उस पर सवाल उठ रहे हैं।