SDM Jyoti Maurya Case में नया मोड़, जानिए अब क्या हुआ ?

SDM ज्योति मौर्य विवाद में नया मोड़ सामने आया है.दरअसल, 18 अगस्त को प्रयागराज स्थित फैमिली कोर्ट में तलाक को लेकर पहली सुनवाई होनी थी, लेकिन पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य गैरहाजिर रहीं. वहीं उनके पति आलोक मौर्य भी कोर्ट नहीं पहुंचे. वहीं पीठासीन अधिकारी के ट्रेनिंग पर जाने की वजह से सुनवाई भी नहीं शुरू हो सकी और दोनों पक्षों के वकील की तरफ से कोर्ट में माफीनामा लगा दिया गया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.