PCS अधिकारी और बरेली में SDM Jyoti Maurya और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आलोक ने अपनी पत्नी...एसडीएम ज्योति मौर्य पर कई संगीन आरोप लगाए थे. आलोक के मुताबिक उन्होंने ज्योति को पढ़ाया लिखाया इस काबिल बनाया और जब ज्योति एसडीएम बन गईं तो उसे उन्हें छोड़ दिया. आलोक के मुताबिक उनकी पत्नी ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों ने उसे मारने की साजिश की. इस मामले की जांच की जा रही थी. खबरों की मानें तो अब ये जांच पूरी हो गई है. जांच कमेटी ने डीजी होमगार्ड को जांच रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके बाद उन पर कार्रवाई को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है