SDM Jyoti Maurya Case और Manish Dubey ने कौन सी खतरनाक साजिश रची थी?

SDM Jyoti Maurya Case और Manish Dubey ने क्या खतरनाक साजिश रची थी? आलोक मौर्या ने होमगार्ड संगठन को ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की कुछ रिकॉर्डिंग दी है. इसमें दोनों आलोक दुबे को रास्ते से हटाने की बात कर रहे हैं. कॉल रिकॉर्डिंग को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. यदि रिकॉर्डिंग सही पाई जाती है तो दोनों के लिए मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited