SDM JYOTI MAURYA CASE: SDM ज्योति को ससुराल वाले क्यों जमकर गरिया रहे ?
SDM JYOTI MAURYA CASE:बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्या प्रकरण में हर दिन नई बातें सामने आ रही हैं. अब ज्योति के पति आलोक का कहना है कि वो दोनों एक अच्छे पति पत्नी थे और फिर एक होना चाहते हैं. आलोक के इस बयान से पूरी कहानी ही पलट गई है उधर,ज्योति के सुसराल में सन्नाटा पसरा है, पूरा गांव मानो उदास हो.SDM ज्योति के सुसर तो इस घटना से बेहद दुखी हैं,उन्हें इस पूरे प्रकरण से सबसे ज्यादा धक्का पहुंचा है. उनके मुताबिक जिस लड़की को वो परिवार की बहू बनाकर लाए उसने ही उनकी इज्जत आज मिट्टी में मिला दी उनकी मानें तो अब उनके जिंदा रहने का कोई मकसद ही नहीं रह गया है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited