SDM Jyoti Maurya Case: ज्योति मौर्या की जेठानी Shubhra Maurya का Alok के परिवार पर बड़ा खुलासा
SDM Jyoti Maurya Case: ज्योति मौर्या की जेठानी Shubhra Maurya का Alok Marya के परिवार पर बड़ा खुलासा. इस मामले में अब तक आलोक मौर्या का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन इस बीच ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्या की एंट्री हो गई है और ज्योति मौर्या को उनका साथ मिल गया है. जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है और अब आलोक मौर्य और उनका परिवार मुश्किल में घिर गया है. शुभ्रा मौर्या भी अब आलोक मौर्य के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही हैं. शुभ्रा आलोक मौर्य के बड़े भाई Vinod Maurya की पत्नी हैं और प्रयागराज में गवर्नमेंट टीचर हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited