SDM Jyoti Maurya के आलोचक Pakistani Seema Gulam Haidar से खुश क्यों हैं?

सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अगर ज्योति मौर्या का धोखा, धोखा है तो सीमा का अपने पति को दिया गया धोखा प्यार कैसे हो गया? एसडीएम ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर का अभी सिर्फ आरोप है वो भी उसके पति आलोक द्वारा। लेकिन सीमा तो अपना घर परिवार, पति, देश सब छोड़कर अपने आशिक के घर भारत आ गई। जो लोग एक पाकिस्तानी महिला के भारत अपने प्रेमी के घर आने पर खुश हैं उन्हें ज्योति मौर्या केस से इतनी तकलीफ क्यों है ये समझ के बाहर है।