SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि आलोक के परिवार वालों के खिलाफ एक और बहू ने मोर्चा खोल दिया है. SDM ज्योति की जेठानी और आलोक की भाभी शुभ्रा मौर्य ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. शुभ्रा ने भी ज्योति मौर्य की तरह पति पर दहेज मांगने और झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है।