SDM Jyoti Maurya: ज्योति प्रकरण में आलोक के चाचा ने खोल के रख दिया पूरा सच !
SDM Jyoti Maurya:उत्तर प्रदेश में एक पति-पत्नी का झगड़ा अदालत में पहुंचने के साथ-साथ इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक की. पत्नी ज्योति मौर्य SDM हैं, और पति आलोक मौर्य पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी (सफाई कर्मचारी) के तौर पर तैनात हैं.पति आलोक का कहना है कि उन्होंने पत्नी को शादी के बाद पढ़ा लिखाकर इस काबिल बनाया लेकिन ज्योति ने उनके साथ धोखा किया.आलोक ने पत्नी ज्योति पर जान से मारने की साजिश का आरोप तक लगाया है. आलोक का पूरा परिवार इस प्रकरण से सदमे में है. आलोक के पिता का रोरोकर बुरा हाल है तो चाचा आलोक के चाचा भी सदमे में हैं. उनका कहना है कि इससे बेहतर तो था मौत आ जाती.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited