SDM Jyoti Part-2 : आलोक के बाद सुशील ने सुनाई 'बेवफाई' की कहानी !
यूपी के अमेठी से SDM Jyoti Maurya प्रकरण जैसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया है. आलोक की तरह ही मध्य प्रदेश में रीवा के रहने वाले सुशील मिश्रा ने अपनी पत्नी पर संगीन आरोप लगाए हैं.सुशील इंसाफ के लिए महीनों से अमेठी के पुलिस अधीक्षक दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. अपना शिकायती पत्र लेकर भटक रहे हैं. दरअसल, सुशील मिश्रा की रीवा की ही रहने वाली एक लड़की से 2013 में शादी हुई थी. शादी के वक्त सुशील की पत्नी 12वीं तक ही पढ़ीं थीं. सुशील के मुताबिक उन्होंने पत्नी को पढ़ाया लिखाया,इस काबिल बनाया कि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. सुशील की पत्नी एक नर्स बन गईं, बाद में उन्हें अमेठी के सैनिक स्कूल में नौकरी मिल गई और फिर सुशील की पत्नी ने उन्हें धोखा दे दिया.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited