सोशल मीडिया पर एक ख़बर वायरल हो गई कि ज्योति मौर्या केस के बाद कई सारे पतियों ने प्रयागराज में पढ़ाई कर रही अपनी पत्नियों को वापस घर बुला लिया है। कहीं ये संख्या 140 बताई गई तो कहीं उससे भी ज्यादा। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ज्योति के बहाने तमाम औरतों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पत्नी को पढ़ाना ही नहीं चाहिए से लेकर अलग-अलग टाइम के ज्ञान देने वालों की बाढ़ आ गई। एक ही चीज कॉमन थी ज्योति मौर्या के बहाने तमाम पढ़ने वाली औरतों पर सवाल उठाना।