SDM Wife Jyoti Maurya पर Husband Alok Maurya के आरोपों पर UP की Yogi सरकार ने दिए जांच के आदेश

कथित बेवफाई की एक घटना इन दिनों देश भर में चर्चा का सबब बनी हुई है। प्रयागराज की इस वायरल घटना में शामिल हैं सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या और उनकी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्या। हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। ताजा अपडेट लेकिन पहले ये कहानी शुरूआत से जान लीजिए।