कथित बेवफाई की एक घटना इन दिनों देश भर में चर्चा का सबब बनी हुई है। प्रयागराज की इस वायरल घटना में शामिल हैं सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या और उनकी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्या। हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। ताजा अपडेट लेकिन पहले ये कहानी शुरूआत से जान लीजिए।