Seema Haidar को Pakistan भेजेगी ATS? पूछताछ में क्या हुआ खुलासा?

सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन की कहानी इतनी मशहूर हो गई है कि उनके घर के पास देखने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच कई तरह की थ्योरिज चल रही हैं। कि क्या सीमा हैदर जासूस है या वाकई वो मोहब्बत के कारण ही भारत आई है। इस बीच सीमा और सचिन से यूपी एटीएस ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की है। सीमा के पास से कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो उस पर शक पैदा करते हैं। सीमा भले ही पाकिस्तान नहीं जाने की कसम खा रही हो लेकिन एटीएस की जांच से ही सीमा का मुकद्दर तय होगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited