पहली बात तो जो सच होगा वो जरूर सामने आएगा, दूसरी बात एजाज की बात को बढ़ाचढ़ा कर बोला जा रहा है मेरे हैदर पति जरूर थे मोरी मोहब्बत सचिन हैं और सचिन ही रहेंगे, एजाज मेरे भाई समान था. Seema Haider ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं उनको यही कहूंगी इंसानियत की नजर से देखें ठीक है जो जासूस हूं या नहीं हूं कानून अपना काम कर रहा है उनको कोई हक नहीं पहुंचता किसी की आत्मा को दुख पहुंचाने का नहीं.