Seema Haider के पुराने आशिक की बातों में कितना दम ? किया ये बड़ा दावा !

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर का कहना है कि वो अब हिंदुस्तान में ही रहेगी और अगर यहां से जाने की नौबत आई तो उसकी लाश जाएगी. सीमा और सचिन के बीच पबजी वाला प्यार कितने दिनों तक टिका रहेगा ये कहना तो फिलहाल मुश्किल है लेकिन सीमा को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं.सीमा का प्यार सच्चा है या झूठा यह तो वक्त बताएगा लेकिन उसके एक पुराने आशिक ने जो दावा किया है, वो वाकई हैरान करने वाला है.