Seema Haider को आखिर क्यों मिली थी जमानत? जानिए वो 3 शर्तें
Updated Jul 18, 2023, 03:17 PM IST
Seema Haider की देश में चर्चा में है. सोशल मीडिया से लेकर इंटरव्यू तक हर जगह सीमा और सचिन के प्यार की कहानियां वायरल होने लगीं. हालांकि, अब सीमा हैदर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट होने का आरोप भी लग रहा है.