एक तरफ पाकिस्तान से भागकर भारत आई Seema Haider और Sachin Meena की प्रेम कहानी है तो दूसरी तरफ Bangladesh से वीजे पर आई Sonia Akhtar की कहानी जो इंसाफ के लिए भटक रही है. सोनिया का दावा है कि सौरभ तिवारी नाम के शख्स ने उससे झूठ बोलकर शादी की और वो पहले से शादीशुदा था अब वो सोनिया को साथ रखने से इनकार कर रहा है और पहली पत्नी के साथ नोएडा में रह रहा है.