Seema Haider Case में आखिर SSB Head Constable को क्यों किया गया Suspend?

Seema Haider Latest News: सीमा हैदर केस में सशस्त्र सीमा बल यानी SSB की जांच लगातार जारी है. इस बीच खबर आई है कि SSB ने एक हेड कॉन्स्टेबल को सीमा मामले में सस्पेंड कर दिया है. ये वही कॉन्स्टेबल है जिसने भारत-नेपाल बॉर्डर पर सीमा हैदर की बस की चेकिंग की थी जिसमें बैठकर सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत में एंट्री ली थी.