Seema Haider Case Update: सीमा का होगा Lie Detector,Polygraph Test !
Seema Haider Case Update:पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल आ गया है.सीमा की बातों पर यकीन करना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है. जिस तरह से वो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी वो उसे पहले ही कठघरे में खड़ा कर रहा है. ये सवाल बरकरार है कि कहीं सीमा ISI की एजेंट और जासूस तो नहीं. जांच एजेंसियां सीमा हैदर को लेकर हर एंगल से जांच कर रही हैं. सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर का लाईडिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जा सकता है ताकि ये साफ हो सके कि वो कितना झूठ और कितना सच बोल रही है. एटीएस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा कहीं प्यार की आड़ में जासूसी या किसी गलत इरादे से भारत तो नहीं आई है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited