इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बस पाकिस्तानी सीमा हैदर का जिक्र है.सीमा को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोई उसे पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कोई कह रहा है कि उसने अपने पति गुलाम हैदर के साथ धोखा किया तो कोई सीमा के सचिन मीणा के साथ नई जिंदगी गुजराने के फैसले को सही बता रहा है.सीमा हैदर के मुताबिक वो इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपना चुकी हैं, हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक ही उन्होंने सचिन मीणा से शादी की है. दूसरी तरफ सीमा हैदर के भारत आने के बाद से सिंध के हिंदू समुदाय को धमकियों का सामना करना पड़ा रहा है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कट्टरपंथियों के डर से लोगों ने मंदिर जाना और यहां तक कि घरों से बाहर निकलना भी छोड़ दिया है. स्थानीय डकैतों की तरफ से हिंदू मंदिरों पर हमले की लगातार धमकी दी जा रही हैं.