यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव, जंग और साजिशों की खबरें ही सुर्खियों में जगह बनाती हैं। लेकिन इन दिनों तथाकथित प्रेम कहानियों ने दोनों ओर के लोगों को व्यस्त रखा है सोशल मीडिया पर। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर मीडिया में छाई हुई हैं। अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन के घर पाकिस्तान से सीमा आ गई। पहले पति ने तमाम आरोप लगाए। मीडिया में सीमा महबूबा है या जासूस इस टाइप की थ्योरिज चलने लगीं। सोशल मीडिया पर अब भी सीमा भाभी छाई हुई हैं इस बीच भारत की अंजू भी पाकिस्तान पहुंच गई। अंजू भी शादीशुदा है और उसके प्रेमी नसिरुल्लाह ने दावा किया है कि वो और अंजू शादी करने वाले हैं। जानिए क्या कहते हैं दोनों देशों के विवाह कानून।