Seema Haider ने India आने के लिए बेले कैसे-कैसे पापड़ ?
Seema Haider ने India आने के लिए कई तरह के पापड़ बेले हैं. यूपी पुलिस को जांच में यह पता चला है कि सीमा ने भारत आने के लिए कई तरह का फर्जीवाड़ा किया है. उसके पांच पाकिस्तान अधिकृत पोसपोर्ट और साथ ही 4 मोबाइल भी मिले हैं. इनके अलावा 1 ऐसा पासपोर्ट मिला है जिसमें न तो नाम है और न ही आधार नंबर. सीमा के मोबाइल फोन की जांच में उसका सारा डेटा डिलीट पाया गया. उसने पाकिस्तान में जितना भी मोबाइल फोन इस्तेमाल किया था, उसे लेकर भारत नहीं आई. यहां तक कि उसना अपना पर्सनल लैपटॉप भी पाकिस्तान में छोड़ दिया.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited