Seema Haider को मिल सकता है Indian वीजा! क्या सचिन दिला पाएगा सीमा को Visa ?
Updated Jul 17, 2023, 09:23 PM IST
क्या सीमा को भारत में रहने का वीजा मिल सकता है. और अगर सीमा को वीजा मिलता भी है, तो कैसे उसे भारत कि नागरिकता मिल सकतीं हैं, हालांकि पुलिस सीमा की सुरक्षा बढ़ाने पर गौर कर रही है. फिलहाल, उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा.