Seema Haider Karachi कनेक्शन, क्यों Agencies का गहराया Seema पर ISI से मिले होने का शक ?

भारत आई सीमा हैदर को अभी भी जांच एजेंसियां शक भरी निगाहों से देख रही हैं. जांच एजेंसियां उसके कराची कनेक्शन के राज खोलने में लगी हुई हैं. सीमा हैदर पर जासूसी का शक भी मंडरा रहा है. इसके कारण पूछताछ जारी है. हाल में हुई पूछताछ में सीमा हैदर ने बताया कि वह तकरीबन साढ़े चार साल तक अपने पति गुलाम हैदर के बिना रही थी. वहीं अब सीमा हैदर के दिए गए इस बयान से पूरे मामले में नई थ्योरी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जांच एजेंसियों को सीमा हैदर के कुछ जवाब लगातार उलझा रहे हैं.खुफिया एजेंसियां सीमा हैदर से अब उसका कराची करेक्शन तलाश रही है दरअसल सीमा हैदर ने पुलिस और जांच एजेंसियों को बताया था कि वह आखिरी समय पाकिस्तान के कराची से दुबई गई थी।