Seema Haider पर MEA के Spokesperson Arindam Bagchi की पहली बार आई आधिकारिक प्रतिक्रिया

Seema Haider पर External Affairs Ministry के Spokesperson Arindam Bagchi की पहली बार आई आधिकारिक प्रतिक्रिया. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय के पास है. सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक जताया गया था. एटीएस शुरूआत से ही इस मामले पर नजर बनाए हुए थी और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सीमा हैदर प्यार की आड़ में जासूसी करने या फिर किसी गलत इरादे से भारत आई हो. यूपीएटीएस ने 17 और 18 जुलाई को सीमा और सचिन से पूछताछ की. जासूसी के एंगल से सीमा हैदर की यूपीएटीएस ने जांच की लेकिन मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि इस मामले में यूपीएटीएस को कुछ हाथ नहीं लगा है

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited