Seema Haider News: सचिन को 'लप्पू, झींगुर' कहने वाली पड़ोसन जाएगी जेल ?

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन मीणा पिछले करीब दो महीने से सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बस इन्हीं की प्रेम कहानी की चर्चा है. सोशल मीडिया पर इस प्रेमी जोड़े को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. खासकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव जहां सचिन मीणा का घर है सीमा और सचिन साथ रहते हैं उनके पड़ोसी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई सीमा-सचिन के साथ है तो कोई उनके विरोध में. सचिन और सीमा की पड़ोसन मिथिलेश भाटी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.मिथिलेश नेसचिन मीणा को 'लप्‍पू' और 'झींगुर' बोला था.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited