Seema Haider के सचिन मीणा से प्यार करने का Pakistan में ये निकला नतीजा!

Seema Haider के सचिन मीणा से प्यार करने का Pakistan में ये निकला नतीजा. पाकिस्तान से एक ऐसी खबर निकल आई है जिसने वहां हिंदू समुदाय को खौफ में भर दिया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में गिने जाते हैं और उनके साथ उत्पीड़न की अक्सर घटनाएं होती रहती है. मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू कारोबारी की तीन बेटियों को किया अगवा कर लिया है. तीनों लड़कियों का धर्मांतरण भी करा दिया गया है. अपहरण करने वाले युवकों ने उनके साथ जबरन निकाह किया है. यह घटना है सिंध के धारकी इलाके की है. घटना के बाद अल्पसंख्यक हैं डर के माहौल में जी रहे हैं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited