Seema Haider को अगर Pakistan भेजा गया तो फिर Sachin Meena के साथ क्या होगा?
Updated Jul 18, 2023, 10:15 AM IST
पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर की जांच चल रही है. यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों की नजर सीमा पर टिकी थी. सीमा के कई एक्शन उसे संदिग्ध बनाती है. उस पर जासूस होने का शक है.