सीमा हैदर एक ऐसा नाम बन चुका है जिसको लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहें. कभी पाकिस्तान की खबरी तो कभी ISI की एजेंट कहलाने वाली सीमा हैदर जो खुद को पाकिस्तानी बताती हैं, अब वो बीते 60 घंटों से लापता हैं. सचिन और सीमा की कोई खोज खबर नहीं मिल रही... सभी के जहन में एक ही सवाल हैं क्या सीमा हैदर पाकिस्तान भाग गई? लोगों में इस वजह से लगातार चर्चाएं हो रहीं हैं... रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर लगातार दूसरे दिन भी किसी से नहीं मिली