Seema Haider ने दी बच्चों को Pakistan ले जाने की इजाजत, क्यों कहा बच्चों को ले जाओ?

कहते हैं मां का प्यार दुनिया में सबसे सच्चा होता है. सारे जहां का प्यार एक तरह और मां की ममता एक तरह.. लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा सुखिर्यों में आने वाला प्यार पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का है.. उसके प्यार ने उसे तमाम सीमाएं लांघ कर भारत आने पर विवश तो कर दिया लेकिन ,मां कि ममता भी उसे, उसके बच्चों से दूर न कर पाईं. भारत आई लेकिन अपने चारों बच्चों के साथ... लेकिन अब उसी मां की ममता सचिन के प्यार के आगे कुछ कमजोर पड़ रहीं हैं, वो इसलिए क्योंकि सीमा अपने पुराने शौहर से ये दो-टूक कह चुकी है की वो किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएगी.. बेशक उसके बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया जाये.