आर्थिक तंगी से गुजर रहे सीमा हैदर और सचिन के परिवार के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय से चर्चा में बनी पाकिस्तान की सीमा हैदर को गुजरात के एक कारोबारी ने चिट्ठी भेजकर दोनों को नौकरी का ऑफर दिया है.. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारी की तरफ से कहा गया है कि दोनों को पचास-पचास हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी दी जाएगी.दरअसल जैसे ही ये खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान से भारत आईं सीमा और सचिन का परिवार आर्थिक संकटों से जूझ रहा है. तभी से सीमा और सचिन के लिए उम्मीदों के दरवाजे खुलने लगे थे, इससे पहले एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में काम का ऑफर दे दिया. अब उन्हें गुजरात में नौकरी की पेशकश की गई है.