Seema Haider की Pregnancy की खबरों के बीच आई Good News !

पिछले करीब ढाई महीने से हर तरफ सीमा और सचिन की लव स्टोरी की चर्चा है.पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को भारत आए करीब साढे तीन महीने का वक्त बीत चुका है.इस बीच सीमा को लेकर तरह-तरह की खबरें आईं, यहां तक कहा गया कि सीमा पाकिस्तानी जासूस है...सीमा हैदर के प्रेग्रेंट होने की भी चर्चा हुई. खबर आई कि सीमा...सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है.कहा जा रहा है कि सचिन...सीमा हैदर को कई दिन अस्पताल मेडिकल चेकअप कराने के लिए भी लेकर गया. हालांकि, सीमा पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर साफ तौर बोलने से इनकार कर चुकि है.सीमा कह चुकि है कि ये उसका निजी मामला है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited