Seema Haider के Sachin Meena से जुदा होने का वक्त आ रहा करीब?

Seema Haider के Sachin Meena से जुदा होने का वक्त आ रहा करीब? अब सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजे जाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बिना वीजा नोएडा आई सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है. Spl DG Law & Order,UP Prashant Kumar ने इसके संकेत दिए हैं. हालांकि इस सवाल का उन्होंने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या सीमा को डिपोर्ट किया जा सकता है तो उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में कानून मौजूद है और इसका पालन किया जाएगा.