Seema Haider और Sachin Meena मामले को लेकर चर्चा में आई Mithilesh Bhati ने अब क्या कहा?
Updated Aug 20, 2023, 09:08 PM IST
पाकिस्तान सीमा हैदर और सचिन मीना मामले को लेकर मिथिलेश भाटी खूब चर्चा में हैं. उन्होंने सचिन के लिए लप्पू और झींगुर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. अब मिथिलेश ने एक और जुमला दे दिया है. उन्होंने कहा- जिसे लगे इश्क की बीमारी उसको लगे 6 बच्चों की मां भी कुंवारी.