नोएडा के रबूपुरा गांव में दो गुट बंट चुका है. सीमा को लेकर उनकी राय अलग-अलग हो चुकी है. सीमा को लेकर और उसके और सचिन को मूवी ऑफर दिए जाने पर गांव के लोगों को कहना है कि ये सिर्फ एक नाटक है इतने दिनों से रोजाना सीमा को दूर-दूर से तोहफे आ रहे हैं, पैसे आ रहे हैं वो आखिर कहां चले गए.