Seema Haider-Sachin Meena को किसने दिया फिल्मों में एक्टिंग का ऑफर?

Seema Haider-Sachin Meena को किसने दिया फिल्मों में एक्टिंग का ऑफर? ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली सीमा हैदर और सचिन मीणा लगातार पुलिस निगरानी में है. इससे दोनों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. पाकिस्तान से आने की वजह से सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है और इसलिए उस पर हर वक्त पुलिस का पहरा बिछा हुआ है. इस वजह से न तो सचिन काम पर जा पा रहा है और ना ही उसके पिता नेत्रपाल. पुलिस की जांच के वजह से उनके काम-धंधे पर असर पड़ रहा है और वे बाहर नहीं जा पा रहे हैं. इस कारण उनके खाने तक के लाले पड़े हैं और घर में फाकाकशी की नौबत आ गई है. सीमा और सचिन के आर्थिक हालात खराब होने की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने दोनों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited