Seema Haider के प्यार Sachin को लप्पू और झींगूर कहकर कैसे Viral हुई ये महिला?

सीमा हैदर प्रकरण में एक महिला काफी वायरल हुई हैं. ये महिला हैं मिथलेश भाटी. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है जिसमें ये सचिन को लप्पू और झिंगूर कहती नजर आ रही हैं. ये महिला सचिन के लिए ये भी कह रहीं थीं कि उसे बोलना तो आता ही नहीं है और उससे कोई कैसे प्यार कर सकता है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited