Seema Haider के बाद Shadi के लिए भारत पहुंची Sonia Akhtar कौन ?

एक तरफ 4 बच्चों की मां सीमा हैदर है जिसका दावा है कि वो अपने प्रेमी सचिन मीणा की खातिर पाकिस्तान से भागकर नोएडा आ गई. दूसरी तरफ सोनिया अख्तर जो अपने एक बच्चे के साथ बांग्लादेश से नोएडा चली आई लेकिन सीमा और सोनिया की कहानी में बड़ा फर्ख है कैसे आईये जानते हैं. सोनिया अख्तर नाम की इस महिला ने आरोप लगाया है कि नोएडा के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी नाम के शख्स ने 3 साल पहले बांग्लादेश में ही उसके साथ शादी की थी. अब वो साथ रहने से इनकार कर रहा है