Seema Haider से UPATS की पूछताछ में जासूसी या प्यार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा ?
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से बुधवार 19 जुलाई को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. पूरे मामले की जांच में नोएडा पुलिस भी जुटी हुई है. इसी बीच सूत्रों ने बताया कि सीमा के जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिला है. सूत्रों ने कहा कि आगे की जांच जारी है, लेकिन शुरुआती तौर पर पूरा मामला प्रेम प्रसंग का ही लग रहा है. सूत्रों ने बताया कि सीमा ने अब तक की पूछताछ में जो भी बताया है उसे वेरीफाई किया जा रहा है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited