Seema Haider Vs Mithilesh Bhati के बीच जुबानी जंग तेज, Viral भाभी को Seema की खुली चुनौती!
सीमा हैदर और मिथिलेश भाटी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक तरफ जहां मिथिलेश भाटी पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर हमलावर है। तो वहीं, सचिन मीणा को लेकर भी वो लगातार बयान दे रही है। मिथिलेश भाटी आरोप लगा रही है कि सीमा सचिन से कोई प्यार नहीं करती क्योंकि उसने तो अपने पहले पति गुलाम हैदर के साथ भी लव मैरिज की थी। तो फिर कैसे उसे सचिन से प्यार हो सकता है। मिथिलेश भाटी ने सीमा के प्यार पर तो सवाल उठाए हैं ही साथ ही सचिन को लप्पू और झींगूर सा बताया है। अब सीमा और सचिन मीणा की तरफ से मिथिलेश भाटी के खिलाफ कोर्ट से नोटिस भिजवाया गया है। हालांकि नोटिस को लेकर मिथिलेश भाटी का कहना है कि उन्हें अब तक किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है।.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited