Seema-Sachin के समर्थन में महापंचायत बुलाने पर क्यों मचा बवाल ?

Seema Haider और Sachin Meena के समर्थन में बुलाई गई महापंचायत को रोक दिया गया है. ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में ये महापंचायत बुलाई गई थी.पंचायत में आए लोगों को पुलिस पकड़कर थाने ले गई.गांववालों ने ये महापंचायत मिथिलेश भाटी के खिलाफ बुलाई थी जिन्होंने सचिन-सीमा का मजाक उड़ाया था.