Shafiqur Rahman Barq का बयान, Bulldozer से घर गिराए जाने को बताया गलत

Prayagraj में Atique Ahmed के गुर्गो के खिलाफ चल रही Bulldozer कार्यवाही को सपा सांसद Shafiqur Rahman Barq ने गलत बताते हुए अपना विरोध जताया है उन्होंने आगे कहा है कि जब देश मे कानून है तो उसके हिसाब से कार्यवाही क्यो नही हो रही है, यहां तो डेमोक्रेसी है, लेकिन इसके बाद भी कार्यवाही हो रही है इसका क्या मतलब है