Shah Rasheed Ahmed Quadri, प्रधानमंत्री Narendra Modi के मुरीद बन गए हैं. शाह कादरी को मोदी सरकार में पद्म श्री सम्मान से नवाज़ा गया है.कादरी को लगता था कि उन्हें मोदी राज में कतई पद्म श्री नहीं मिल सकता. ये उम्मीद उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से लगाई थी. लेकिन शाह कादरी को कांग्रेस सरकार में नाउम्मीद हाथ लगी और मोदी सरकार ने उन्हें पद्म श्री मिल गया.शाह रशीद अहमद कादरी को 500 साल पुरानी बिदरी कला को जिंदा रखने का श्रेय जाता है.