Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. लेकिन इससे पहले फिल्म को लेकर बहुत विवाद हो चुका है. पठान को बायकॉट करने की मांग भी लगातार चल रही है. फिल्म के बेशर्म रंग गाने में कपड़ों के रंग को लेकर ये मांग शुरू हुई थी. कई संगठन फिल्म की रिलीज पर रोक के लिए सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन भी करते दिखे हैं. असम की राजधानी गुवाहाटी में भी प्रदर्शन हुए. इसके बाद पठान की रिलीज को पत्रकारों ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा से सवाल किया था. जिस पर उन्होंने कहा- कौन शाहरुख? हिमंता बिस्वा सरमा का यह बयान चर्चा में रहा. लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 22 जनवरी की रात 2 बजे शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था.#pathaan#shahrukhkhan#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals