Shahjahanpur के मुस्लिम शिक्षक ने 300 साल पुरानी उर्दू में लिखित महाभारत होने का किया दावा
Updated Jan 20, 2023, 09:25 AM IST
अपने पूर्वजों की करीब तीन सौ साल पुरानी विरासत को चित्रकार मोहम्मद कमर आज भी संभाले हुए हैं। 250 से अधिक पेजों की महाभारत की इस पांडुलिपि को मुगलकालीन बताया जा रहा है.