Shahnawaz 'बद्दो' के पाकिस्तान कनेक्शन पर बड़ा खुलासा !

Gaming App के जरिए Conversion मामले में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड यानी मुख्य आरोपी Shahnawaz उर्फ Baddo के मोबाइल फोन से 30 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. बताया जा रहा है कि बद्दो इन नंबरों पर आमतौर पर पाकिस्तान बात किया करता था. हालांकि पुलिस ने जब ट्रांजिट रिमांड के दौरान उससे इस बारे में पूछा था तो उसने गोलमोल जवाब दिया था. इस साफ जाहिर होता है कि बद्दो कितना शातिर है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited