Shaista Parveen आखिर कब तक बचेगी STF की गिरफ्त से ?

Shaista Parveen आखिर कब तक बचेगी STF की गिरफ्त से. माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ बेसब्री से तलाश कर रही है. शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल रही थी. वह शूटर्स के साथ लगातार संपर्क में थी और शूटर्स को पैसे देने का काम भी उसी ने किया था. हाल ही में वह पुलिस के हाथों आते-आते बाल बच गई है. मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि करीब चार दिनों पहले एसटीएफ शाइस्ता को पकड़ने के करीब पहुंच गई थी. दरअसल एसटीएफ को सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि प्रयागराज से 15 किलोमीटर दूर अपने देवर अशरफ की ससुराल हटुआ के पास शाइस्ता देखी गई है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited