यूपी के शामली से लव जेहाद के चलते आत्महत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। समीर नाम के मुस्लिम लड़के ने यमुनानगर हरियाणा की रहने वाली पीड़िता के साथ हिंदू नाम से दोस्ती की। दोनों की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई। इसके बाद समीर ने पीड़िता को लव जेहाद के एजेंडे के तहत अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसका अंजाम लड़की की मौत के तौर पर सामने आया। #TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#ShamliLoveJihad